लक्ष्मी जी की आरती – ॐ जय लक्ष्मी माता | Lakshmi Ji Ki Aarti

आरती श्रृंखला में पाठकों के लिए उपलब्ध है धन और वैभव की देवी महालक्ष्मी की पूजा में उपयोगी लक्ष्मी जी की आरती ( Lakshmi Ji Ki Aarti )

॥ लक्ष्मी जी की आरती ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता, ( मैया ) जय लक्ष्मी माता।
तुमको निसिदिन सेवत हर-विष्णू-धाता ॥ ॐ जय० ॥

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥ ॐ जय० ॥

दुर्गारूप निरंजनि, सुख-सम्पति दाता।
जो कोइ तुमको ध्यावत, ऋधि-सिधि-धन पाता ॥ ॐ जय० ॥

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनि, भवनिधि की त्राता ॥ ॐ जय० ॥

जिस घर तुम रहती, तहँ सब सद्गुण आता।
सब सम्भव हो जाता, मन नहिं घबराता ॥ ॐ जय० ॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न हो पाता।
खान-पान का वैभव सब तुमसे आता ॥ ॐ जय० ॥

शुभ-गुण-मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहिं पाता ॥ ॐ जय० ॥

महालक्ष्मी ( जी ) की आरति, जो कोई नर गाता।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता ॥ ॐ जय० ॥

॥ आरती समाप्त ॥

यह भी पढ़ें:
श्री कनकधारा स्तोत्र हिंदी अर्थ सहित
श्री सूक्त हिंदी अर्थ सहित
कल्याण वृष्टि स्तोत्र हिंदी अर्थ सहित
महालक्ष्मी अष्टकम हिंदी अर्थ सहित
महालक्ष्मी स्तुति हिंदी अर्थ सहित
श्री लक्ष्मी स्तोत्र

Leave a Comment